
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट बन गए हैं। एक्ट्रेस ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई। सोमवार सुबह ही कपल डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल पहुंचा था। विराट कोहली ने खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि अनुष्का और उनकी बेटी एकदम ठीक है। साथ ही अपने फैन्स से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है। अस्पताल के सूत्रों की मानें तो कपल ने बेटी का नाम अन्वी रखा है।
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
अगस्त 2020 में अनुष्का और विराट ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अनुष्का पोल्का डॉट ड्रेस पहने दिखाई दे रही थीं और उनके साथ विराट कोहली भी खड़े हुए थे। फोटो के कैप्शन में लिखा था, "और तब हम तीन हो जाएंगे।"
आखिरी बार 'जीरो' में दिखी थीं अनुष्का
अनुष्का के काम की बात करें तो वे एक्ट्रेस के तौर पर आखिरी बार शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थीं। बतौर प्रोड्यूसर पिछले साल उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'बुलबुल' भी प्रोड्यूस की, जो 24 जून 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
20 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से लौट आए थे विराट
करीब 20 दिन पहले विराट पैटरनिटी लीव लेकर ऑस्ट्रेलिया से इंडिया लौट आए थे। वहां दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैचों की सीरीज जारी है। 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। विराट पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटरनिटी लीव लेकर भारत लौट आए थे। अभी 3 टेस्ट हुए हैं। इनमें पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और दूसरा इंडिया ने जीता है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा है। चौथा टेस्ट 15 जनवरी से खेला जाना है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39AAtHJ
via IFTTT
0 टिप्पणियाँ